#Currency & Banking #



मुद्रा एवं बैंकिंग से जुड़े
अहम तथ्य
*************
******BY BRILLIANT ACADEMY OF LEARNING
• भारत में सबसे पहले
पत्र-मु्द्रा का चलन हुआ
था- 1806 ई. में ।
• भारत में पहला तैरता
हुआ ATM कोच्ची में
खोला गया है- स्टेट बैंक
ऑफ इंडिया द्वारा

• भारत का पहला
मोबाइल बैंक (लक्ष्मी
वाहिनी बैंक) स्थित है-
खरगोन (मध्यप्रदेश) में

• सिक्का के अलावे पदकों
का भी उत्पादन
होता है- मुंबई तथा
कोलकाता के टकसाल में

• भारत का सबसे बड़ा
व्यापारिक बैंक है-
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
• 'इम्पीरियल बैंक' पहले
का नाम है- स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया का ।
• पूर्ण रूप से पहला
भारतीय बैंक है- पंजाब
नेशनल बैंक ।
• रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
का राष्ट्रीयकरण
हुआ- 1 जनवरी, 1949 ई. में

• भारत का केंद्रीय बैंक
है- रिजर्व बैंक ऑफ
इंडिया (RBI)
• भारत में राष्ट्रीयकृत
बैंकों की कुल संख्या
है- 19
• एक्सिस बैंक लि. (UTI)
का पंजीकृत
कार्यालय है-
अहमदाबाद में ।
• भारत में औद्योगिक
वित्त की शिखर
संस्था है- भारतीय
औद्योगिक विकास बैंक
(IDBI)
• बीमा नियामक एवं
विकास प्राधिकरण
(IRDA) विधेयक पारित
हुआ- दिसंबर, 1999 ई.
में ।
• भारत में कुल मान्यता
प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज
हैं- 24
• वह दर, जिस पर
वाणिज्यिक बैंक RBI से
अल्पकालीन ऋण प्राप्त
करते हैं, कहलाता है-
रेपो दर ।
• अल्पकालिक साख एवं
दीर्घकालिन साख
उपलब्ध कराने वाला
संगठन है- क्रमश: मुद्रा
बाजार एवं पूंजी बाजार

• भारत में अनुसूचित
वाणिज्यिक बैंकों की
सबसे अधिक शाखाएं हैं-
उत्तर प्रदेश में ।
• बैंकों में ग्राहक सेवा
सुधारने के लिए सुझाव
देने वाली समिति है-
गोइपोरिया
समिति ।
• शेयर घोटाला की जांच
के लिए गठित
समिति थी- जानकीरमन
समिति ।
• भारतीय प्रतिभूति एवं
विनिमय बोर्ड
(SEBI) की स्थापना हुई-
अप्रैल, 1988 ई. में ।
• 'BSE-200' शेयर मूल्य
सूचकांक है- मुंबई (भारत)
का ।
• HDFC बैंक तथा IDBI बैंक
का मुख्यालय है-
क्रमश: मुंबई और इंदौर ।
• ICICI बैंक तथा भारतीय
रिजर्व बैंक का
मुख्यालय स्थित है- क्रमश:
बड़ौदा तथा मुंबई में

• 'भारतीय पर्यटन वित्त
निगम' की
स्थापना की गई थी-
1989 ई. में ।
• सहकारिता को
सरकारी नियंत्रण से
मुक्त
करने वाला भारत का
राज्य है- आंध्र प्रदेश
• भारत की सबसे बड़ी
म्यूचल फंड संस्था है-
भारतीय यूनियन ट्रस्ट
(UTI)
• विनिवेश कमीशन
(स्थापना-1996 ई.) के
प्रथम अध्यक्ष थे- जी वी
रामकृष्णन ।
• भारत में मनीऑर्डर
प्रणाली की शुरुआत की
गई - 1980 ई. में ।
• भारतीय रुपयों का अब
तक अवमूल्यन हो
चुका है- तीन बार (1949,
1966 एवं 1991 ई.
में )
• एक रुपए का नोट तथा
सिक्के का निर्गमन
करता है- वित्त मंत्रालय
(भारत सरकार )
• करेंसी नोटों (5, 10, 20,
50, 100, 500 तथा
1000 रु.) का निर्गमन
करता है- भारतीय
रिजर्व बैंक (RBI)
• 20 रु., 100 रु., तथा 500
रु. के नोट छपते हैं- बैंक
नोट प्रेस देवास में ।
• 10 रु., 50रु., 100 रु., 500
रु., तथा 1000 रु. के
नोट छपते हैं- करेंसी नोट
प्रेस नासिक में ।
• भारत में सिक्का
उत्पादन होता है-
टकसाल में ।
• 'नास्डैक' है- अमेरिकी
शेयर बाजार ।
• राष्ट्रीय स्टॉक
एक्सचेंज(NIFTI) की
स्थापना की संस्तुति
1991 ई. में की थी-
'फेरवानी समिति' ।
• शेयर होल्डरों के स्टॉक
पर हुई कमाई को
कहते हैं- लाभांश ।
• 'बैंको का बैंक' कहा
जाता है- रिजर्व बैंक ऑफ
इंडिया (RBI) को ।
• मुद्रा स्फीति में सबसे
अधिक लाभ होता
है- लेनदान को ।
• भारत में शेयर बाजार
का मुख्य नियंत्रक है-
SEBI (सेबी)
• भारतीय यूनियन ट्रस्ट
(UTI) का 30 जुलाई
2007 से नाम बदलकर रखा
गया है- एक्सिस बैंक
लिमिटेड ।
• भारत सरकार ने सबसे
पहले 14 बड़े
व्यापारिका बैंकों का
राष्ट्रीयकरण
किया- 18 जुलाई 1969 ई.

• सरकार ने पुन: 6 बड़े
व्यापारिक बैंकों का
राष्ट्रीयकरण किया- 15
अप्रैल 1980 ई. को

• 'न्यू बैंक ऑफ इंडिया' का
पंजाब नेशनल बैंक का
विलय हुआ- 4 सितंबर
1993 ई. को ।
• अंतर्राष्ट्रीय बाजार
में मुद्रा विनिमय
दर निश्चित की जाती
है- मुद्रा आपूर्ति
और मांग द्वारा ।
• भारत के सार्वजनिक
ऋण प्रचालनों को
संचालित करता है- RBI
• अर्थशास्त्र में निवेश
का मतलब क्या है-
शेयरों की खरीदारी ।
• ऐसा ऋण जो बट्टे पर
दिया जाता है और
सममूल्य पर प्रतिदेय हो,
कहलाता है- शून्य कूपन
बॉण्ड ।
• भारत में अपनी शाखा
खोलने वाला
पहला रूसी बैंक है- इन्कम
बैंक ऑफ रसिया ।
• न्यूयार्क में स्थित
सटॉक एक्सचेंज का नाम
है-
वॉल स्ट्रीट ।
• विश्व बैंक की आसान ऋण
प्रदाता संस्था है-
इंटरनेशनल डेवलपमेंट
एसोसिएशन ।
• 10 रु. के नोट पर
हस्ताक्षर होता है- RBI
के
गवर्नर का ।
• वह दर जिस पर केंद्रीय
बैंक, अन्य बैंकों के प्रथम
श्रेणी के बिलों की
पुनर्कटौती करता है
या ऋण देता है, कहलाता
है- बैंक दर ।
• मूल्य सूचकांक में
परिवर्तन की दर को
कहा
जाता है- मुद्रा स्फीत
www.brilliantacademyoflearning.com

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Details for upcoming exams - IMF,World Bank, CBI,IB,ED, RAW ,WTO,UNO,RBI ,Finance Commission, Planning Commission, NITI AYOG, Election Commission, National Parties, Supreme Court ,UPSC etc with recent updates

Which is the best coaching Institute and how to prepare for General Competitions like SSC,Bank & Railway ?

# हत्या से संबंधित अनेक शब्दों के एक शब्द (One Word Substitution )#