G. K. (General Competition)

#G.K.#
1. ग्राम पंचायत का निर्वाचन कराना किस पर निर्भर करता है? – राज्य सरकार पर 
2. राज्य में 'राष्ट्रपति शासन' से तात्पर्य राज्य में किसके शासन से है? – राज्य के राज्यपाल के 
3. राष्ट्रपति राज्यों में किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति शासन आरोपित करता है? – अनुच्छेद 356
4. राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है? – भारत का उपराष्ट्रपति 
5. भारतीय संविधान किसको हटाने की व्यवस्था प्रदान नहीं करता है? – राज्यपाल 
6. कार्यकाल पूर्ण होने से पूर्व भारत के राष्ट्रपति को उनके पद से कौन हटा सकता है? – संसद द्वारा महाभियोग लगाकर 
7. भारत के प्रधानमंत्री को कौन नियुक्त करता है? – राष्ट्रपति 
8. राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग लेता है? – लोकसभा, राज्यसभा तथा विधानसभा के सदस्य 
9. लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक कब होती है? – संसद सत्र शुरू होने पर 
10. कौन-सा अधिकार केवल राज्यसभा को प्राप्त है? – नवीन अखिल भारतीय सेवाओं को शुरू करने का अनुमोदन करना 
11. राष्ट्रपति की मुत्यु होने या इस्तीफा देने पर राष्ट्रपति के कार्यालय का कार्यभार का पालन उपराष्ट्रपति कब तक करेंगे? – अधिकतम छ: महीने की अवधि तक 
12. संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया था? – 26 नवम्बर, 1949 
13. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में क्या लिखा है? – हम भारत के लोग अपनी संविधान सभा में इस संविधान को अपनाते हैं, अधिनियमित करते हैं और इसे स्वयं को प्रदान करते हैं 
14. बिक्री कर कौन लगाता है? – राज्य सरकार 
15. भारत के सशस्त्र सेनाओं का सुप्रीम कमाण्डर कौन होता है? – राष्ट्रपति 
16. केन्द्रीय मन्त्रिपरिषद् किसके लिए उत्तरदायी होती है? – लोकसभा 
17. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है? – लोकसभा अध्यक्ष 
18. राज्यसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु सीमा कितनी है? – 30 वर्ष 
19. किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल के रूप में किसको मान्यता दी जाती है? – यदि उसे चार या अधिक राज्यों में राजनीतिक दल के रूप में मान्यता दी गई हो 
20. संविधान के किस अनुच्छेद में संसद को संविधान में संशोधन करने का अधिकार प्रदान किया गया है? अनुच्छेद 368
http://www.brilliantacademyoflearning.com/ssc-coaching-in-delhi.html

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Details for upcoming exams - IMF,World Bank, CBI,IB,ED, RAW ,WTO,UNO,RBI ,Finance Commission, Planning Commission, NITI AYOG, Election Commission, National Parties, Supreme Court ,UPSC etc with recent updates

Which is the best coaching Institute and how to prepare for General Competitions like SSC,Bank & Railway ?

# हत्या से संबंधित अनेक शब्दों के एक शब्द (One Word Substitution )#