#Indian Post & Telegraph information#
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : भारतीय डाकBY BRILLIANT ACADEMY OF LEARNING ---------------------------------------- 1. भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी ने किस वर्ष अपना पहला डाकघर स्थापित किया?— 1927 ( कोलकाता के ओल्ड पोस्ट ऑफिस स्ट्रीट मे है ) में 2. देश का सबसे पुराना डाकघर कहाँ है?— कोलकाता में ( जनरल पोस्ट ऑफिस ) 3. वर्ष 1766 में किस अंग्रेज शासक ने प्रथम डाक व्यवस्था की शुरूआत की?— लार्ड क्लाइव ने 4. वर्ष 1774 में किसने आम जनता के व्यक्तिगत पत्रों को अपनी डाक व्यवस्था के माध्यम से वितरित करना शुरू किया?— ईस्ट इंडिया कम्पनी ने 5. वर्ष 1974 में इम्पीरियल पोस्ट ऑफिस के लिए पोस्टमास्टर जनरल की नियुकित की गई। प्रथम पोस्टमास्टर जनरल कौन थे?— रेडफर्न 6. सरकारी कागजात एवं सामानों के लिए पार्सल व्यवस्था 2 दिसम्बर, 1784 को आरम्भ की गई। इस पार्सल व्यवस्था को किस नाम से जाना जाता था।— भंगी (Bhangy) डाक 7. पंजीवमत डाक व्यवस्था की शुरूआत कब की गई थी?— 1 नवम्बर, 1849 में ( बम्बई प्रेसीडेंसी में ) 8. पोस्टऑफिस के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर पत्र-पेटिका रखे जाने की व्यवस्था कब शुरू की गई।— अक्टूबर 1854 में...