Posts

Showing posts with the label History of Education

सामान्य ज्ञान भारतीय शिक्षा पद्धति एवं प्रणाली

Image
भारतीय शिक्षा पद्धति एवं प्रणाली से संबंधित सामान्य ज्ञान  1. 2002  में संविधान के 86वें संशोधन के तहत अनुच्छेद 21(A) के तहत शिक्षा को मौलिक अधिकार बना दिया गया। 2. 2009 में बच्चों के लिए नि:शुल्क और अनिवार्य बना दिया गया। 3. कोठारी आयोग के सिफारिश पर 1968 में शिक्षा नीति बनाई गई। 4.1986 में ' नेशनल पाॅलिसी आॕन एजुकेशन 'लाया गया। 5.1992 में संशोधित राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाया गया। 6. 2020 में नई शिक्षा शिक्षा नीति लाती गई है। 7.नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बच्चों की क्षमता को पहचान करने के साथ ही उसके विकास को प्रोत्साहित करना है। 8. 'नेशनल डिजिटल एजुकेशन आर्किटेक्चर 'NDEAR की स्थापना 2021- 2022 में शिक्षा के लिए डिजिटल आधारभूत ढांचा के विकास के लिए किया गया है। 9.' पीएम ई- विद्या प्रोग्राम 2020' में शिक्षकों एवं छात्रों के लिए ई लर्निंग को आसान बनाना है। 10.' दीक्षा ' डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर फाॅर नाॅलेज शेयरिंग ' स्कूली शिक्षा का राष्ट्रीय पोर्टल है। https://www.brilliantacademyoflearning.com/dsssb-coaching-in-delhi.html 11. 'स्वयं'  9वीं से पीज...