Sports G. K. by Brilliant academy of Learning

# SPORTS GK#
BY BRILLIANT ACADEMY OF LEARNING
In Sports Current Affairs
1. किस बल्लेबाज ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 छक्के जड़ने वाले विश्व के पांचवें बल्लेबाज बना? – महेंद्र सिंह धोनी
2. किस भारतीय खिलाड़ी ने एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की? – महेंद्र सिंह धोनी
3. किस टीम ने पहली बार रणजी ट्रॉफी ख़िताब जीता? – गुजरात
4. भारत के किस स्टार खिलाड़ी ने पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की? – सोमदेव देववर्मन
5. वेस्ट इंडीज ने किस पूर्व बल्लेबाज क्रिकेटर को वेस्ट इंडीज का नया क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया है। – जिमी एडम्स
6. किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने मलेशिया मास्टर्स ख़िताब जीता? – साइना नेहवाल
7. किसे हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ का अध्यक्ष चुना गया? – अनुराग ठाकुर
8. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के किस अधिकारी ने 26 जनवरी 2017 को आधिकारिक तौर पर अपने पद से त्याग पत्र दे दिया? – राजीव शुक्ला
9. भारतीय महिला हॉकी टीम द्वारा सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप ख़िताब किस देश के साथ खेल कर जीता गया? – बांग्लादेश
10. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने किस पूर्व भारतीय स्पिनर को स्पिन सलाहकार के रूप में नियुक्त किया? – श्रीराम श्रीधरन
11. किस खिलाड़ी को वर्ष 2016 के लिए फीफा का प्लेयर ऑफ़ द इयर चयनित किया गया? – क्रिस्टियानो रोनाल्डो
12. प्रो-रेसलिंग लीग सीजन-2 का खिताब किस टीम ने जीता? – एनसीआर पंजाब रॉयल्स
13. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किस पूर्व कप्तान को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है? – रिकी पोंटिंग
14. सर्बिया के वर्बास में चल रहे छठे नेशन कप मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने कितने पदक जीते? – पांच
15. किस खिलाड़ी को वनडे और ट्वेंटी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान बनाया गया? – विराट कोहली
http://www.brilliantacademyoflearning.com/ssc-coaching-in-delhi.html

Comments

Popular posts from this blog

Details for upcoming exams - IMF,World Bank, CBI,IB,ED, RAW ,WTO,UNO,RBI ,Finance Commission, Planning Commission, NITI AYOG, Election Commission, National Parties, Supreme Court ,UPSC etc with recent updates

Which is the best coaching Institute and how to prepare for General Competitions like SSC,Bank & Railway ?

# हत्या से संबंधित अनेक शब्दों के एक शब्द (One Word Substitution )#