Brilliant academy of Learning - gk for government jobs

#IMPORTANT INFORMATION RELATED TO RELIGION(GK)#
● महाकुम्भ मेला कितने वर्ष के बाद लगता है?
— बारह वर्ष,
● वेद कितने हैं उनके नाम बताएं?
— चार, ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद, अथर्ववेद
,
● इस्लाम धर्म के प्रवर्तक कौन थे?
— हजरत मोहम्मद साहब
,
● मुसलमानों के लिए विश्व में सबसे पवित्र शहर कौन-सा है?
— मक्का,
● इस्लाम धर्म के उपदेशों का सबसे महत्वपूर्ण उपदेश कौन सा है?
— खुदा एक है,
● जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर कौन थे?
— महावीर,
● सिखों के गुरू गोविन्द सिंह का जन्म कहाँ हुआ था?
— पटना,
● बाज पक्षी, धनुष व बाण किस सिख गुरू के चिन्ह हैं?
— गुरू गोविन्द सिंह,
● सिख ग्रंथ ‘आदिग्रंथ’ का संकलन किसने किया था?
— गुरू अर्जुन,
● अर्जुन के धनुष का नाम क्या था?
— गान्डीव,
● भगवान कृष्ण का महाअस्त्र सुदर्शन चक्र था। शंख का नाम क्या था?
— पांचजन्य,
● नंदिनी गाय किस ऋषि के पास थी?
— ऋषि वशिष्ठ,
● ‘गीता’ का सबसे महत्वपूर्ण उपदेश क्या है?
— बिना फल की इच्छा करते हुए कर्म करते रहो।
● भारत का सबसे प्राचीन धर्म ग्रन्थ हैं?
— ऋग्वेद,
● भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को महाभारत के युद्ध के पूर्व किसका उपदेश दिया था?
— गीता का,
● गीता में कितने अध्याय व श्लोक है?
— 18 अध्याय व 700 से अधिक श्लोक,
● सिख धर्म के पांच ‘क’ हैं?
— कड़ा, केश, वमपाण, कंघी, कच्छा,
● ‘गुरूमुखी’ भाषा किसने बनाई थी?
— गुरू अंगद देव,
● स्वर्ण मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
— गुरू अर्जुनदेव,
● पारसियों का सबसे पवित्र धार्मिक ग्रंथ है?
— जेन्दावस्ता,
● बौद्ध धर्म के संस्थापक कौन थे?
— गौतम बुद्ध,
● भारत में बौद्ध धर्मावलमिबयों का सबसे पवित्र स्थान कहाँ है?
— सारनाथ (वाराणसी ),
● हिन्दू विचारधारा के अनुसार मानव इतिहास कितने युगों में बांटा गया हैं?
— चार-सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग, कलयुग,
● संजीवनी की खोज किसने की थी?
— गुरू शुक्राचार्य ने,
● भगवान श्री राम के गुरू ब्रह्मऋषि वशिष्ठ थे, श्री कृष्ण के गुरू कौन थे?
— ऋषि सन्दीपन,
● महाभारत के रचयिता कौन थे?
— महर्षि वेदव्यास,
● बौद्ध धर्मावलम्बी अपने पूजा स्थल को क्या कहते हैं?
— संघ
● ईसा मसीह का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
— 4 ईसा पूर्व वेथलहम में,
● बाइबिल के रचयिता कौन हैं?
— यह एक व्यक्ति नहीं, कई संतों द्वारा लिखी गई है.
● स्वर्ण मंदिर पंजाब के किस शहर में है?
— अमृतसर,
● ‘बहुजन हिताय बहुजन सुखाय’ का विचार किसने प्रदान किया था?
— महात्मा बुद्ध,
● बौद्ध भिक्षुओं के रहने के स्थान को किस नाम से पुकारा जाता है?
— बौद्ध विहार,
● पुराणों की कुल संख्या कितनी है?
— 18,
● राम त्रेतायुग में पैदा हुए थे। विष्णु के अवतार कृष्ण किस युग में?
— द्वापर युग,
● देवताओं का गुरू किसे कहा जाता है?
— वृहस्पति,
● महाभारत की लड़ाई कितने दिनों तक चली थी?
___18
http://www.brilliantacademyoflearning.com/ssc-coaching-in-delhi.html

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Which is the best coaching Institute and how to prepare for General Competitions like SSC,Bank & Railway ?

# हत्या से संबंधित अनेक शब्दों के एक शब्द (One Word Substitution )#

Details for upcoming exams - IMF,World Bank, CBI,IB,ED, RAW ,WTO,UNO,RBI ,Finance Commission, Planning Commission, NITI AYOG, Election Commission, National Parties, Supreme Court ,UPSC etc with recent updates