#METAL & NON-METALS #
#METALS & NON-METALS# BY BRILLIANT ACADEMY OF LEARNING# धातु तथा अधातु [Metal and nonmetal] ━━━━━━━━━━━━━━━━━━ ☞ जल पर तैरने वाली धातु कौन सी है ⇨ सोडियम ☞ प्रकृति में मुक्त अवस्था में कौन सी धातु पायी जाती है ⇨ चाँदी ☞ कौन सी धातु ठोस अवस्था में नहीं पायी जाती है ⇨ पारा ☞ एंटीमनी क्या है ⇨ उपधातु ☞ कौन सी धातु बिजली की अच्छी सुचालक होती है ⇨ चाँदी ☞ फोटोग्राफी में कौन सा उपयोगी तत्व प्रयुक्त होता है ⇨ सिल्वर ब्रोमाइट ☞ नीला थोथा का रासायनिक नाम क्या है ⇨ कॉपर सल्फेट ☞ सबसे कठोर धातु कौन सी है ⇨ प्लेटिनम ☞ सफेद स्वर्ण किसे कहा जाता है ⇨ प्लेटिनम ☞ विद्युत बल्व का तन्तु किसका बना होता है ⇨ टंगस्टन का ☞ कौन सी धातु अचालक की भांति ट्राजिस्टर के रूप में प्रयुक्त होती है ⇨ जर्मेनियम ☞ किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी के रग प्राप्त होते हैं ⇨ Sr व Ba ☞ किस रेडियोधर्मी तत्व के भारत में विशाल भडार है ⇨ थोरियम ☞ कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में कौन सा तत्व ईधन के रूप में प्रयुक्त होता है ⇨ समृद्ध यूरेनियम ☞ भारी जल क्या है ⇨ मंदक ☞ सामान्य किस्म का कोयला कौन सा है ⇨ बिटुमिनम ☞