सामान्य ज्ञान भारतीय शिक्षा पद्धति एवं प्रणाली
भारतीय शिक्षा पद्धति एवं प्रणाली से संबंधित सामान्य ज्ञान
1. 2002 में संविधान के 86वें संशोधन के तहत अनुच्छेद 21(A) के तहत शिक्षा को मौलिक अधिकार बना दिया गया।
2. 2009 में बच्चों के लिए नि:शुल्क और अनिवार्य बना दिया गया।
3. कोठारी आयोग के सिफारिश पर 1968 में शिक्षा नीति बनाई गई।
4.1986 में ' नेशनल पाॅलिसी आॕन एजुकेशन 'लाया गया।
5.1992 में संशोधित राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाया गया।
6. 2020 में नई शिक्षा शिक्षा नीति लाती गई है।
7.नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बच्चों की क्षमता को पहचान करने के साथ ही उसके विकास को प्रोत्साहित करना है।
8. 'नेशनल डिजिटल एजुकेशन आर्किटेक्चर 'NDEAR की स्थापना 2021- 2022 में शिक्षा के लिए डिजिटल आधारभूत ढांचा के विकास के लिए किया गया है।
9.' पीएम ई- विद्या प्रोग्राम 2020' में शिक्षकों एवं छात्रों के लिए ई लर्निंग को आसान बनाना है।
10.' दीक्षा ' डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर फाॅर नाॅलेज शेयरिंग ' स्कूली शिक्षा का राष्ट्रीय पोर्टल है।
11. 'स्वयं' 9वीं से पीजी स्तर तक के वंचित छात्रों के लिए इंटीग्रेटेड आनलाईन कोर्सेज का मंच है।
12. 'स्वयंप्रभा ' 2017 में 34 डी टी एच चैनल्स को चौबीस घंटे शैक्षिक कार्यक्रम प्रसारित करने हेतु समर्पित किया गया।
13.' ई पाठशाला पोर्टल ' सरकार ने शैक्षिक सामग्री के डिजिटल संसाधनपूर्ण पोर्टल है हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में।
14. ' निष्ठा' नेशनल इनिशिएटिव फार स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलिस्टिक एडवांसमेंट 2021 में शुरू किया गया।
Comments
Post a Comment