#General Science Questions#

1. किसको 'आत्महत्या की थैली' कहा जाता है? – लाइसोसोम को
2. अत्याधिक शराब पीने से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है? – यकृत
3. शरीर में रक्त बैंक का काम कौम-सा अंग करता है? – तिल्ली (Spleen)
4. भारत में प्रथम बार हृदय का सफल प्रत्यारोपण करने का श्रेण् किसको है? – डॉ. पी. वेणुगोपाल को
5. शरीर के किस भाग में पित्ता का निर्माण होता है? – यकृत में
6. होम्योपैथी चिकित्सा प​द्धति का जनक कौन है? – हैनीमन
7. डबल रोटी बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है? – यीस्ट
8. प्रथम परखनली शिशु का नाम क्या था? – लुइस
9. ऑक्सीजन की कमी से कौन-सा रोग होता है? – हाइपोक्जिया
10. शरीर में ताप का निमयन किस अंग से होता है? – मस्तिष्क के हाइपोथैलेमस नामक अंग से
11. हल्दी के पौधे का खाने लायक हिस्सा कौन-सा होता है? – प्रकन्द
12. पालक के पत्तों में किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है? – आयरन की
13. किस पेड़ की छाल से कुनैन मिलती है? – सिनकोना बेलाडोना
14. सेरीकल्चर किससे सम्बंधित है? – कच्चे रेशम के उत्पादन के लिए रेशम कीटों को पालने से
15. कौन-सा पादप तन्तु और ख़ाद्य फल दोनों देता है? – केला
16. भारत के शासन का पहला कौन-सा कानून ब्रिटिश संसद द्वारा बनाया गया था? – भारत शासन अधिनियम (The Government of India Act), 1858
17. ब्रिटिश संसद ने भारत शासन अधिनियम, 1858 किस उद्देश्य से पारित किया था? – कम्पनी भारत में शासन चलाने में असमर्थ है तथा भारत के शासन में भारतीयों को सहयोग आवश्यक है
18. किस अधिनियम द्वारा कम्पनी के शासन को समाप्त कर दिया गया? – भारत शासन अधिनियम, 1858 द्वारा
19. किस अधिनियम द्वारा ब्रिटिश सरकार ने प्रथम बाद देश के प्रशासन में भारतीयों के सहयोग का आयोजन किया? – भारतीय परिषद् अधिनियम (The Indian Council's Act), 1861
www.brilliantacademyoflearning.com

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

# हत्या से संबंधित अनेक शब्दों के एक शब्द (One Word Substitution )#

Which is the best coaching Institute and how to prepare for General Competitions like SSC,Bank & Railway ?

How to prepare and which coaching Institute to join for NDA ?