#General Science #

मानव शरीर से संबंधित संख्यात्मक तथ्य
1. वस्यक व्यक्तियों में अस्थियों की संख्या : → 206
2. खोपड़ी में अस्थियां : → 28
3. कशेरुकाओ की संख्या: →33
4. पसलियों की संख्या: →24
5. गर्दन में कशेरुकाएं : →7
6. श्वसन गति : →16 बार प्रति मिनिट
7. हृदय गति : →72 बार प्रति मिनिट
8. दंत सूत्र : → 2:1:2:3
9. रक्तदाव : →120/80
10. शरीर का तापमान : → 37 डीग्री 98.4 फ़ारेनहाइट
11. लाल रक्त कणिकाओं की आयु : → 120 दिन
12. श्वेत रक्त कणिकाओ की आयु : →1 से 3 दिन
13. चेहरे की अस्थियां: → 14
14. जत्रुक की संख्या :→2
15. हथेली की अस्थियां: → 14
16 पंजे की अस्थियां: → 5
17. ह्दय की दो धड़कनों के बीच का समय : → 0.8 से.
18. एक श्वास में खीची गई वायु : →500 मि.मी.
19. सुनने की क्षमता : →20 से १२० डेसीबल
20. कुल दांत : →32
21. दूध के दांतों की संख्या : → 20
22. अक्ल दाढ निकलने की आयु : → 17 से 25 वर्ष
23. शरीर में अमीनों अम्ल की संख्या : → 22
24. शरीर में तत्वों की संखया : → 24
25. शरीर में रक्त की मात्रा : → 5 से 6 लीटर
(शरीर के भार का 7 प्रतिशत)
26. शरीर में पानी की मात्रा : → 70 प्रतिशत
27. रक्त का PH मान : → 7.4
28. ह्दय का भार : → 300 ग्राम
29. महिलाओं के ह्‌दय का भार → 250 ग्राम
30. रक्त संचारण में लगने वाला समय → 22 से.
31. छोटी आंत की लंबाई → 22 फीट
33. शरीर में पानी की मात्रा → 22 लीटर
34. मष्तिष्क का भार → 1380 ग्राम
35. महिलाओं के मष्तिष्क का भार → 1250 ग्राम
36. गुणसूत्रों की संख्या → 23 जोड़े
37. जीन्स की संख्या →97 अरब
छोटी आंत्र की लम्बाई
6.25 मीटर
यकृत का भार (पुरूष)
1.4-1.8 किग्रा.
यकृत का भार (महिला में)
1.2-1.4 किग्रा.
सबसे बड़ी ग्रंथि
यकृत
सर्वाधिक पुर्नरूदभवन कि क्षमता
यकृत में
सबसे कम पुर्नरूदभवन कि क्षमता
मस्तिष्क में
शरीर का सबसे कठोर भाग
दाँत का इनेमल
सबसे बड़ी लार ग्रंथि
पैरोटिड ग्रंथि
शरीर का सामान्य तापमान
98.4 फ(37 c)
शरीर में रूधिर की मात्रा
5.5 लीटर
हीमोग्लोबिन की औसत मात्रा (पुरूष)
13-16 g/dl
हीमोग्लोबिन की औसत मात्रा (महिला में)
11.5-14 g/dl
WBCs की कुल मात्रा
5000-10000/cu mm.
सबसे छोटी WBC
लिम्फ्रोसाइट
सबसे बड़ी WBC
मोनोसाइड़
RBCs का जीवन काल
120 दिन
WBC का जीवन काल
2-5 दिन
रूधिर का थक्का बनने का समय
3-6 मिनिट
सर्वग्राही रूधिर वर्ग
AB
सर्वदाता रूधिर वर्ग
O
सामान्य रूधिर दाव
120/80 Hg
सामान्य नब्ज गति जन्म के समय
140 बार- मिनिट
सामान्य नब्ज गति 1 वर्ष की उम्र में
120 बार- मिनिट
सामान्य नब्ज गति 10 वर्ष की उम्र मे
90 बार- मिनिट
सामान्य नब्ज गति वयस्क
70 बार- मिनिट
हृदय गति
72 बार- मिनिट
सबसे बड़ी शिरा
इंफिरीयर वेनाकेवा
सबसे बडी धमनी
एब्सोमिनल एरोटा
वृक्क का भार
150 ग्राम
मस्तिक का भार
1220-1400 ग्राम
मेरूदण्ड की लम्बाई
42-45 cm
क्रेनियल तंत्रिकाओं की संख्या
12 जोडे
स्पाइनल तंत्रिकाओं की संख्या
31 जोडे
सबसे लम्बी तंत्रिका
सिएटिक
सबसे पतली एवं छोटी तंत्रिका
ट्रोक्लियर
सबसे बडी तंत्रिका
ट्राइजिमिनल
सबसे बड़ी कोशिका
तंत्रिका कोशिका
सबसे बडी अंत: स्त्रावी ग्रंथि
थॉयराइड
आकस्मिक ग्रंथि
एड्रिनल
सबसे छोटी अंत: स्त्रावी ग्रंथि
पिट्यूटरी ग्रंथि
लड़कियों में यौवनावस्था का प्रारम्भ
13 वर्ष
महिलाओ में मासिक धर्म का काल
28 दिन
गर्भावस्था की अवधि
266-270 दिन
अस्थियों की कुल संख्या
206
सबसे छोटी अस्थि
स्टेपिज (म्ध्य कर्ण में )
सबसे लम्बी अस्थि
फीमर (जंघा में )
कसेरूकाओं की कुल संख्या
33
मांसपेशियों की कुल संख्या
639
सबसे लम्बी पेशी
सारटोरियस
बड़ी आंत्र की लम्बाई
1.5 मीटर
www.brilliantacademyoflearning.com

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

# हत्या से संबंधित अनेक शब्दों के एक शब्द (One Word Substitution )#

Which is the best coaching Institute and how to prepare for General Competitions like SSC,Bank & Railway ?

How to prepare and which coaching Institute to join for NDA ?