#50 General Science Questions #

*1: आंसू में एंजाइम पाया जाता है-*लाइसोजयम
*2:PH का निर्धारण किया-*सरेंसन
*3:मनुष्य के शारीर की सबसे बड़ी मांसपेशी-*ग्लूटियस मैक्सिमस
*4:-फोटोग्राफी प्लेट पर किसकी कोटिंग की जाती है-*सिल्वर ब्रोमाइड
*5:पृथ्वी की आयु का निर्धारण -*यूरनियम डेटिंग विधि द्वारा
*6:बोतल का कॉर्क किस वृक्ष की छाल से बनता है-*कोक
*7:चिकित्सा शास्त्र का जनक-*हिप्पोक्रेटस
*8:शारीर में यूरिया किस अंग में बनती है-*यकृत
*9:मनुष्य में बुढ़ापा किस ग्रंथी के लुप्त हो जाने पर आता है-*थाइमस
*10:रक्त चाप नियंत्रित होता है-*एड्रिनल ग्लैंड्स
*11:बी एच सी 10 % का व्यापारिक नाम क्या है-*गमेक्सिन
12:जीवन रक्षक हार्मोन्स किस ग्रंथि से स्रावित होता है- एड्रिनल
*13:प्रोटीन का पाचन कौन सा एंजाइम करता है-*पेप्सिन
*14:-ब्राईटस रोग किस अंग को प्रभावित करता है-*वृक्क
*15:लोहे किस रूप में कार्बन की प्रतिशतता कम होती है-*पिटवा
*16:रासायनिक दृष्टि से वाटर गिलास है-*सोडियम सिलिकेट
*17:दर्द दूर करने वाली दवाओ को कहते है-*एनाल्जेसिक
*18:'रानी खेत बीमारी ' सम्बंधित है-*मुर्गियों से
*19:अंडाणु का निषेचन प्रायः होता है-*फैलोपियन ट्यूब मे
*20:इत्र की तीखी गंध की पहचान मस्तिष्क के किस भाग द्वारा होती है-*सेरीब्रम
*21:कागज पर पुराने उंगलियो के चिन्हों को किससे विकसित किया जाता है-*सिल्वर नाइट्रेट घोल से
*22:कैंसर की प्रशिद्ध दवा टेक्सऑल किस वृक्ष से मिलती है-*yew
*23:चीनी के शोधन के लिए कौन सा रंजक प्रयुक्त होता है-*बोन ब्लैक
*24:कृत्रिम सिल्क को क्या कहते है-*रेयन
*25:द्रव्यों में ऊष्मा का सर्वोत्तम संवाहक है-*पारा
*26: तारो के टिमटिमाने का कारन है-*अपवर्तन
*27:मानव में कशेरुको की कुल संख्या होती है-*33
28:"ग्लूकोमा" किस अंग का रोग है- आँख
*29:फोटोग्राफी में कौन सा एसिड यूज़ होता है-*ऑगजेलिक एसिड
*30:डायनासोर थे-*मेसोजैक सरीसृप
*31:कोबाल्ट-60 उत्सर्जित करता है-*गामा रेज़
*32:पृथ्वी का पलायन वेग है-*11.2 किलोमीटर/सेकंड
*33:अल्कोहल का उपयोग किस तापमापी में किया जाता है-*40℃ के नीचे ताप मापने वाले में
*34:ध्वनि की चाल निर्भर करती है-*माध्यम की प्रत्यास्था तथा घनत्व पर
*35:प्रकाश का सबसे अच्छा परावर्तक किसे माना जाता है-*समतल दर्पण
*36:इंद्रधनुष का निर्माण किन किन क्रियाओ द्वारा होता है-*प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन , अपवर्तन, वर्ण विक्षेपण
*37:प्रकाश का प्रकीर्णन किस पर निर्भर करता है-*उसके तरंगदैर्घ्य पर
*38:निकट दृष्टि दोष का कारण है-*नेत्र लेन्स का मोटा तथा फोकस दुरी कम हो जाना
*39:हीटर का तार बना होता है -*निक्रोम का
*40:CO2 गैस का गुण है-*अम्लीय
*41:CO गैस को गुण है-*उदासीन
*42:भस्म का लिटमस पर क्या प्रभाव पड़ता है-*लाल लिटमस को नीला कर देता है
*43:दियासलाई बनाने में प्रयोग होता है-*लाल फास्फोरस
*44:रक्त का कितना प्रतिशत भाग प्लाज़्मा होता है-*55%
*46:श्वसन में शर्करा का होता है -*ऑक्सीकरण
*47:सर्वाधिक क्रियाशील हैलोजन तत्व है-*फ्लूरिन
*48:भारतीय वन अनुसंधान स्थित है-*देहरादून
*49:राष्ट्रिय दलहन सन्स्थान स्थित है-*कानपुर
*50:ह्रदय में कितने प्रकोष्ठ होते है-*4
www.brilliantacademyoflearning.com

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Details for upcoming exams - IMF,World Bank, CBI,IB,ED, RAW ,WTO,UNO,RBI ,Finance Commission, Planning Commission, NITI AYOG, Election Commission, National Parties, Supreme Court ,UPSC etc with recent updates

भारतीय संविधान (Indian Constitution) Important Facts (महत्वपूर्ण तथ्य) By NM Mishra @Brilliant Academy of Learning, Laxmi Nagar, Delhi

# हत्या से संबंधित अनेक शब्दों के एक शब्द (One Word Substitution )#