# Important GK for Entrance Exams#

100 QUESTIONS & ANSWERS OF G.K. IN HINDI LANGUAGE BY BRILLIANT ACADEMY OF LEARNING(VERY IMPORTANT)
न्यूमेटाफोर्स (श्वसन मूल) प्रायः मिलती है– 
→→→ मैन्ग्रोव पादपों में 
आर्किड्स में विलामेन जड़े होती है– 
→→→ नमी अवशोषित करने के लिए 
निम्नलिखित में कौन-सा एक जड़ नहीं है? 
→→→ आलू 
अवस्तम्भ मूल (Still root) पायी जाती है– 
→→→ गन्ने में 
स्तम्भ मूल (Prop Root) होती है– 
→→→ अपस्थानिक जड़ें 
परावर्तित प्रकाश में ऊर्जा– 
→→→ आपतन कोण पर निर्भर नहीं करती है 
प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है? 
→→→ काँच 
किसी तारे के रंग से पता चलता है, उसके– 
→→→ ताप का 
निम्नलिखित तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है? 
→→→ 21 जून 
सोडियम वाष्प लैम्प प्रायः सड़क प्रकाश के लिए प्रयुक्त होते हैं, क्योंकि– 
→→→ ये चमकदार रोशनी देते हैं
• मानव जनित पर्यावरण प्रदूषण कहलाते हैं– 
→→→ परजैविक 
• वैश्विक तापन के फलस्वरूप हो सकता है– 
→→→ उपर्युक्त सभी
• वायुमण्डल में जिस ओजोन छिद्र का पता लगाया गया है, वह कहाँ स्थित है? 
→→→ अण्टार्कटिका के ऊपर 
• निम्न में से कौन-सी गैस वैश्विक उष्णता के लिए उत्तरदायी है? 
→→→ कार्बन डाइऑक्साइड और मिथेन 
• वायुमण्डल में उपस्थित ओजोन परत अवशोषित करती है– 
→→→ अल्ट्रावायलेट किरणों को 
• ‘सप्तरथ मन्दिर’ कहाँ अवस्थित है? 
→→→ महाबलीपुरम् 
• स्वामीनारायण मन्दिर (अक्षरधाम) कहाँ स्थित है? 
→→→ गाँधीनगर
• ब्लैक पैगोडा (Black Pagoda) के नाम से कौन-सा मन्दिर प्रसिद्ध है? 
→→→ कोणार्क का सूर्य मन्दिर 
• खजुराहो के मन्दिर किस राज्य में है? 
→→→ म. प्र. 
• किस नगर में ख्वाजा मुईनद्दीन चिश्ती को दरगाह है? 
→→→ अजमेर
• कबीरदास के उपदेशों का सबसे महत्वपूर्ण संकलन है– 
→→→ बीजक 
• बाल्मीकि द्वारा ‘रामायण’ ग्रन्थ की रचना हुई– 
→→→ संस्कृत में 
• निम्नलिखित में से कौन-सी कृति कालिदास की नहीं है? 
→→→ सारिपुत्र पराक्रम 
• निम्नलिखित में से कौन-सी कृति कालिदास की नहीं है? 
→→→ कादम्बरी
• रेशेदार दिखाई देने वाले मेघ को क्या कहते हैं? 
→→→ पक्षाभ
• निम्नलिखित में से किस मेघ का शीर्ष ‘गोभी के फूल’ के समान प्रतीत होता है? 
→→→ कपासी मेघ 
• विषुवतीय प्रदेश में सामान्यतः कौन-सा मेघ देखने को मिलता है? 
→→→ कपासी वर्षा 
• तड़ित झंझा एवं मूसलाधार वर्षा किस मेघ की महत्वपूर्ण विशेषता है? 
→→→ कपासी वर्षा मेघ 
• निम्नलिखित में से कौन-सा मेघ सूर्य एवं चन्द्रमा के चारों ओर प्रभामंडल का निर्माण करता है? 
→→→ पक्षाभ स्तरी
• न्यूमिसमेटिक्स (Numismatics) क्या है? 
→→→ सिक्कों व धातुओं का अध्ययन 
• ‘हितोपदेश’ के लेखक है? 
→→→ नारायण पंडित 
• ‘नाट्यशास्त्र’ की रचना किसने की? 
→→→ भारत मुनि 
• विक्रम संवत् प्रांरभ हुआ– 
→→→ 58 ई. पू. 
• अंकोरवाट कहाँ स्थित है? 
→→→ कम्बोडिया
• क्षितिज के समीप सूर्य एवं चन्द्रमा के दीर्घ वृत्ताकार दिखायी देने का कारण है– 
→→→ अपवर्तन 
• श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते हैं? 
→→→ तन्तु को गर्म करके 
• प्रकाश में सात रंग होते हैं। रंगों को अलग करने का क्या तरीका है? 
→→→ एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है। 
• हमें वास्तविक सूर्योदय से कुछ मिनट पूर्व ही सूर्य दिखायी देने का कारण है– 
→→→ प्रकाश का अपवर्तन
• यदि साबुन के दो भिन्न-भिन्न व्यास के बुलबुलों को एक नली द्वारा एक-दूसरे के सम्पर्क में लाया जाए, तो क्या घटित होगा? 
→→→ छोटा बुलबुला और छोटा व बड़ा बुलबुला और बड़ा हो जाएगा 
• रेगिस्तानों में बादल बरसते नहीं हैं– 
→→→ निम्न आर्द्रता के कारण
• किसी स्थान विशेष की वर्षा निर्भर करती है– 
→→→ पर्वतों की दिशा पर 
• भूमध्यरेखीय प्रदेश में किस प्रकार की वर्षा होती है? 
→→→ पर्वतीय 
• शीतोषण कटिबन्धीय क्षेत्रों में सामान्यतः किस प्रकार की वर्षा होती है? 
→→→ चक्रवातीय 
• पवन विमुख ढालों की अपेक्षा पवनाभिमुख ढालों पर दृष्टि अधिक होती है, यह किस वर्षा की विशेषता है? 
→→→ पर्वतकृत
• किस पुस्तक के लेखक पाणिनी हैं? 
→→→ अष्टाध्यायी 
• ‘बाबरननामा’ मूल रूप से लिखा गया है– 
→→→ तुर्की में 
• ‘कथासरित्सागर’ के लेखक हैं? 
→→→ सोमदेव 
• प्रसिद्ध ग्रन्थ ‘लीलावती’ प्राचीन भारत के किस विषय में सम्बन्धित है? 
→→→ गणित 
• ‘विक्रमांकदेवचरित’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? 
→→→ विल्हण
http://www.brilliantacademyoflearning.com/ssc-coaching-in-delhi.html

Comments

Popular posts from this blog

Details for upcoming exams - IMF,World Bank, CBI,IB,ED, RAW ,WTO,UNO,RBI ,Finance Commission, Planning Commission, NITI AYOG, Election Commission, National Parties, Supreme Court ,UPSC etc with recent updates

भारतीय संविधान (Indian Constitution) Important Facts (महत्वपूर्ण तथ्य) By NM Mishra @Brilliant Academy of Learning, Laxmi Nagar, Delhi

# हत्या से संबंधित अनेक शब्दों के एक शब्द (One Word Substitution )#