# Hindi for Competitive Exams #

**हिन्दी कहावतें तथा लोकोक्तियाँ (IDIOMS & PHRASES)
1. ऊधों का लेना न माधो का देना – लटपट से अलग रहना
2. आधा तीतर आधा बटेर – बेमेल स्थिति
3. आग लगाकर जमालो दूर खड़ी – झगड़ा लगाकर अलग हो जाना
4. सारी रामायण सुन गये, सीता किसकी जाये (जोरू) – सारी बात सुन जाने पर साधारण सी बात का भी ज्ञान न होना
5. मन चंगा तो कठौती में गंगा – हृदय पवित्र तो सब कुछ ठीक
6. अशर्फी की लूट और कोयले पर छाप – मूल्यवान वस्तुओं को नष्ट करना और तुच्छ को सँजोना
7. कहाँ राजा भोज कहाँ भोजवा (गंगू) तेली – छोटे का बड़े के साथ मिलान करना
8. इतनी-सी जान, गज भर ही जबान – छोटा होना पर बढ़-बढ़कर बोलना
9. हंसा थे सो उड़ गये, कागा भये दीवान – नीच का सम्मान
10. भागते भूत की लँगोटी ही सही – जाते हुए माल में से जो मिल जाय वही बहुत है
11. अपना ढेंढर न देखे और दूसरे की फूली निहारे – अपना दोष न देखकर दूसरों का दोष देखना
12. गुरु गुड़ चेला चीनी – गुरु से शिष्य का ज्यादा काबिल हो जाना
13. हाथी चले बाजार, कुत्ता भूँके हजार – उचित कार्य करने में दूसरों की निन्दा की परवाह नहीं करनी चाहिए
14. आँख का अंधा नाम नयनसुख – गुण के विरुद्ध नाम
15. देशी मुर्गी, विलायती बोल – बेमेल काम करना
16. ईंट का जवाब पत्थर – दुष्ट के साथ दुष्टता करना
17. बन्दर क्या जाने अदरक का स्वाद – मूर्ख गुण की कद्र करना नहीं जानता
18. मँगनी के बैल के दाँत नहीं देखे जाते – मुफ्त मिली चीज पर तर्क व्यर्थ
19. आप भला तो जग भला – स्वयं अच्छे तो संसार अच्छा
20. चमड़ी जाय, पर दमड़ी न जाय – महा कंजूस
21. हाथ कांगन को आरसी क्या? – प्रत्यक्ष के लिए प्रमाण क्या
22. एक तो करेला आप तीता दूजे नीम चढ़ा – बुरे का और बुरे से संग होना
23. काला अक्षर भैंस बराबर – निरा अनपढ़
24. दमड़ी की हाँड़ी गयी, कुत्ते की जात पहचानी गयी – मामूली वस्तु में दूसरे की पहचान
25. हाथी के दाँत दिखाने के और, खाने के और – बोलना कुछ, करना कुछ
26. ओस चाटने से प्यास नहीं बूझती – अधिक कंजूसी से काम नहीं चलता
27. ऊँची दूकान फीका पकवान – बाहर ढकोसला भीतर कुछ नहीं
28. रस्सी जल गयी पर ऐंठन न गयी – बुरी हालत में पड़कर भी अभिमान न त्यागना
29. का बर्षा जब कृषि सुखाने – मौका बीत जाने पर कार्य करना व्यर्थ है
30. तेली का तेल जले और मशालची का सिर दुखे (धाती फाटे) – खर्च किसी का हो और बुरा किसी और को मालू हो
31. बूड़ा वंश कबीर का उपजा पूत कमाल – श्रेष्ठ वंश में बुरे का पैदा होना
32. लूट में चरखा नफा – मुफ्त में जो हाथ लगे, वही अच्छा
33. एक म्यान में दो तलवार – एक स्थान पर दो उग्र विचार वाले
34. ठठेरे-ठठेरे बदलौअल – चालाक को चालक से काम पड़ना
35. न देने के नौ बहाने – न देने के बहुत-से बहाने
36. मेढ़क को भी जुकाम – ओछे का इतराना
37. ऊँट किस करवट बैठता है – किसकी जीत होती है
38. काठ की हाँड़ी दूसरी बार नहीं चढ़ती – कपट का फल अच्छा नहीं होता
39. मियाँ की दौड़ मस्जिद तक – किसी के कार्यक्षेत्र या विचार शक्ति का सीमित होना
40. नाच न जाने आँगन टेढ़ा – खुद तो ज्ञान नहीं रखना और सामग्री या दूसरों को दोष देना
http://www.brilliantacademyoflearning.com/dsssb-coaching-in-delhi.html … … … … … … … … … …

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Details for upcoming exams - IMF,World Bank, CBI,IB,ED, RAW ,WTO,UNO,RBI ,Finance Commission, Planning Commission, NITI AYOG, Election Commission, National Parties, Supreme Court ,UPSC etc with recent updates

Which is the best coaching Institute and how to prepare for General Competitions like SSC,Bank & Railway ?

# हत्या से संबंधित अनेक शब्दों के एक शब्द (One Word Substitution )#