Sports G. K. by Brilliant academy of Learning

# SPORTS GK#
BY BRILLIANT ACADEMY OF LEARNING
In Sports Current Affairs
1. किस बल्लेबाज ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 छक्के जड़ने वाले विश्व के पांचवें बल्लेबाज बना? – महेंद्र सिंह धोनी
2. किस भारतीय खिलाड़ी ने एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की? – महेंद्र सिंह धोनी
3. किस टीम ने पहली बार रणजी ट्रॉफी ख़िताब जीता? – गुजरात
4. भारत के किस स्टार खिलाड़ी ने पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की? – सोमदेव देववर्मन
5. वेस्ट इंडीज ने किस पूर्व बल्लेबाज क्रिकेटर को वेस्ट इंडीज का नया क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया है। – जिमी एडम्स
6. किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने मलेशिया मास्टर्स ख़िताब जीता? – साइना नेहवाल
7. किसे हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ का अध्यक्ष चुना गया? – अनुराग ठाकुर
8. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के किस अधिकारी ने 26 जनवरी 2017 को आधिकारिक तौर पर अपने पद से त्याग पत्र दे दिया? – राजीव शुक्ला
9. भारतीय महिला हॉकी टीम द्वारा सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप ख़िताब किस देश के साथ खेल कर जीता गया? – बांग्लादेश
10. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने किस पूर्व भारतीय स्पिनर को स्पिन सलाहकार के रूप में नियुक्त किया? – श्रीराम श्रीधरन
11. किस खिलाड़ी को वर्ष 2016 के लिए फीफा का प्लेयर ऑफ़ द इयर चयनित किया गया? – क्रिस्टियानो रोनाल्डो
12. प्रो-रेसलिंग लीग सीजन-2 का खिताब किस टीम ने जीता? – एनसीआर पंजाब रॉयल्स
13. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किस पूर्व कप्तान को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है? – रिकी पोंटिंग
14. सर्बिया के वर्बास में चल रहे छठे नेशन कप मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने कितने पदक जीते? – पांच
15. किस खिलाड़ी को वनडे और ट्वेंटी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान बनाया गया? – विराट कोहली
http://www.brilliantacademyoflearning.com/ssc-coaching-in-delhi.html

Comments

Popular posts from this blog

Which is the best coaching Institute and how to prepare for General Competitions like SSC,Bank & Railway ?

# हत्या से संबंधित अनेक शब्दों के एक शब्द (One Word Substitution )#

Details for upcoming exams - IMF,World Bank, CBI,IB,ED, RAW ,WTO,UNO,RBI ,Finance Commission, Planning Commission, NITI AYOG, Election Commission, National Parties, Supreme Court ,UPSC etc with recent updates