भारतीय रक्षा क्षेत्र से संबंधित सामान्य ज्ञान

1.भारत के पहले सेनाध्यक्ष जनरल लाॅकहार्ट थे।
2. भारत - चीन युद्ध 1962 में हुआ था।
3. भारतीय सेना का स्थान दुनिया में चौथा है।
4.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन DRDO का गठन 1958 में हुआ था।
5.हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड HAL का गठन 1964 में हुआ था।
6. 1992 में तीनों सेनाओं में महिलाओं को शार्ट - सर्विस कमीशन  अधिकारियों के रुप में शामिल किया गया।
7.1993 में मेडिकल स्ट्रीम से बाहर महिलाएं सेना का हिस्सा बनी।

Comments

Popular posts from this blog

# हत्या से संबंधित अनेक शब्दों के एक शब्द (One Word Substitution )#

Which is the best coaching Institute and how to prepare for General Competitions like SSC,Bank & Railway ?

How to prepare and which coaching Institute to join for NDA ?