current affairs

important current affairs questions important current affairs questions current affairs questions important for upcoming competitive exams like UPSC,Bank, SSC, DSSSB.1.  लौंगी भुईंया जो बिहार के 'केनाल मैन ' के नाम से जाना जाता है ने पहाड़ काटकर तीन किलोमीटर लंबी नहर की खुदाई कर डाली। बरसात का पानी उस नहर से हो कर गांव के तालाब में एकत्रित हो सके और उसका उपयोग किसान सिंचाई के रुप में कर सके।
2. केन - बेतवा लिंक परियोजना मध्यप्रदेश की 'केन ' और उत्तर प्रदेश का 'बेतवा' नदी को जोड़ा जाएगा।
3. भारतीय ज्ञानतंत्र में जल प्रबंधन में छह 'आर ' होते हैं
रेस्पेक्ट आफ वाटर, रिट्रीट, रिसाइकिल ,रियूज,रिजनरेट और प्लेनेट बाय वाटर।
4. 'चीता ' का अंतरमहाद्वीपीय स्थानांतरण सर्वप्रथम मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय प्राणी - उद्यान में होगा।
5. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ( एन . की. सी. ए) का सहयोगी इंडियन ऑयल है।
6. मालदीव में भारत के रुपे कार्ड को लागू किया जाएगा।
7. डाॅ . रामनाथ त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान का सर्वोच्च सम्मान 2021 के लिए दिया जाएगा।
8.लोहिया साहित्य सम्मान हिन्दी कवि बुद्धिनाथ मिश्र को दिया जाएगा।
9.हिन्दी गौरव सम्मान डाॅ.गिरिराज शरण अग्रवाल को दिया जाएगा।
10. महात्मा गांधी सम्मान डाॅ .वि़श्वास किसन पाटिल को दिया जाएगा।
11. अवन्तीबाई साहित्य सम्मान   डाॅ . ओम प्रकाश मिश्र को दिया जाएगा।
12.अटल बिहारी वाजपेई साहित्य सम्मान हृदय नारायण दीक्षित को दिया जाएगा।
13. तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले के तिरुपूवनूर गांव में शतरंज के देवता और उनकी पत्नी का मंदिर है
14. चतुरंग वल्लभ नाथर का मंदिर है जिसमें शतरंज के देवता और उनकी पत्नी राजराजेश्वरी स्थापित हैं।
15. शतरंज को तमिल में ' सतुरंगम ' कहा जाता है
15.किंवदंती है कि भगवान शिव तपस्वी के वेश में आए थे और शतरंज में जीतने के बाद मां पार्वती जी की अवतार राजराजेश्वरी से उनकी शादी हुई थी।

Comments

Popular posts from this blog

Details for upcoming exams - IMF,World Bank, CBI,IB,ED, RAW ,WTO,UNO,RBI ,Finance Commission, Planning Commission, NITI AYOG, Election Commission, National Parties, Supreme Court ,UPSC etc with recent updates

Which is the best coaching Institute and how to prepare for General Competitions like SSC,Bank & Railway ?

# हत्या से संबंधित अनेक शब्दों के एक शब्द (One Word Substitution )#