# Important GK for Entrance Exams#

100 QUESTIONS & ANSWERS OF G.K. IN HINDI LANGUAGE BY BRILLIANT ACADEMY OF LEARNING(VERY IMPORTANT)
न्यूमेटाफोर्स (श्वसन मूल) प्रायः मिलती है– 
→→→ मैन्ग्रोव पादपों में 
आर्किड्स में विलामेन जड़े होती है– 
→→→ नमी अवशोषित करने के लिए 
निम्नलिखित में कौन-सा एक जड़ नहीं है? 
→→→ आलू 
अवस्तम्भ मूल (Still root) पायी जाती है– 
→→→ गन्ने में 
स्तम्भ मूल (Prop Root) होती है– 
→→→ अपस्थानिक जड़ें 
परावर्तित प्रकाश में ऊर्जा– 
→→→ आपतन कोण पर निर्भर नहीं करती है 
प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है? 
→→→ काँच 
किसी तारे के रंग से पता चलता है, उसके– 
→→→ ताप का 
निम्नलिखित तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है? 
→→→ 21 जून 
सोडियम वाष्प लैम्प प्रायः सड़क प्रकाश के लिए प्रयुक्त होते हैं, क्योंकि– 
→→→ ये चमकदार रोशनी देते हैं
• मानव जनित पर्यावरण प्रदूषण कहलाते हैं– 
→→→ परजैविक 
• वैश्विक तापन के फलस्वरूप हो सकता है– 
→→→ उपर्युक्त सभी
• वायुमण्डल में जिस ओजोन छिद्र का पता लगाया गया है, वह कहाँ स्थित है? 
→→→ अण्टार्कटिका के ऊपर 
• निम्न में से कौन-सी गैस वैश्विक उष्णता के लिए उत्तरदायी है? 
→→→ कार्बन डाइऑक्साइड और मिथेन 
• वायुमण्डल में उपस्थित ओजोन परत अवशोषित करती है– 
→→→ अल्ट्रावायलेट किरणों को 
• ‘सप्तरथ मन्दिर’ कहाँ अवस्थित है? 
→→→ महाबलीपुरम् 
• स्वामीनारायण मन्दिर (अक्षरधाम) कहाँ स्थित है? 
→→→ गाँधीनगर
• ब्लैक पैगोडा (Black Pagoda) के नाम से कौन-सा मन्दिर प्रसिद्ध है? 
→→→ कोणार्क का सूर्य मन्दिर 
• खजुराहो के मन्दिर किस राज्य में है? 
→→→ म. प्र. 
• किस नगर में ख्वाजा मुईनद्दीन चिश्ती को दरगाह है? 
→→→ अजमेर
• कबीरदास के उपदेशों का सबसे महत्वपूर्ण संकलन है– 
→→→ बीजक 
• बाल्मीकि द्वारा ‘रामायण’ ग्रन्थ की रचना हुई– 
→→→ संस्कृत में 
• निम्नलिखित में से कौन-सी कृति कालिदास की नहीं है? 
→→→ सारिपुत्र पराक्रम 
• निम्नलिखित में से कौन-सी कृति कालिदास की नहीं है? 
→→→ कादम्बरी
• रेशेदार दिखाई देने वाले मेघ को क्या कहते हैं? 
→→→ पक्षाभ
• निम्नलिखित में से किस मेघ का शीर्ष ‘गोभी के फूल’ के समान प्रतीत होता है? 
→→→ कपासी मेघ 
• विषुवतीय प्रदेश में सामान्यतः कौन-सा मेघ देखने को मिलता है? 
→→→ कपासी वर्षा 
• तड़ित झंझा एवं मूसलाधार वर्षा किस मेघ की महत्वपूर्ण विशेषता है? 
→→→ कपासी वर्षा मेघ 
• निम्नलिखित में से कौन-सा मेघ सूर्य एवं चन्द्रमा के चारों ओर प्रभामंडल का निर्माण करता है? 
→→→ पक्षाभ स्तरी
• न्यूमिसमेटिक्स (Numismatics) क्या है? 
→→→ सिक्कों व धातुओं का अध्ययन 
• ‘हितोपदेश’ के लेखक है? 
→→→ नारायण पंडित 
• ‘नाट्यशास्त्र’ की रचना किसने की? 
→→→ भारत मुनि 
• विक्रम संवत् प्रांरभ हुआ– 
→→→ 58 ई. पू. 
• अंकोरवाट कहाँ स्थित है? 
→→→ कम्बोडिया
• क्षितिज के समीप सूर्य एवं चन्द्रमा के दीर्घ वृत्ताकार दिखायी देने का कारण है– 
→→→ अपवर्तन 
• श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते हैं? 
→→→ तन्तु को गर्म करके 
• प्रकाश में सात रंग होते हैं। रंगों को अलग करने का क्या तरीका है? 
→→→ एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है। 
• हमें वास्तविक सूर्योदय से कुछ मिनट पूर्व ही सूर्य दिखायी देने का कारण है– 
→→→ प्रकाश का अपवर्तन
• यदि साबुन के दो भिन्न-भिन्न व्यास के बुलबुलों को एक नली द्वारा एक-दूसरे के सम्पर्क में लाया जाए, तो क्या घटित होगा? 
→→→ छोटा बुलबुला और छोटा व बड़ा बुलबुला और बड़ा हो जाएगा 
• रेगिस्तानों में बादल बरसते नहीं हैं– 
→→→ निम्न आर्द्रता के कारण
• किसी स्थान विशेष की वर्षा निर्भर करती है– 
→→→ पर्वतों की दिशा पर 
• भूमध्यरेखीय प्रदेश में किस प्रकार की वर्षा होती है? 
→→→ पर्वतीय 
• शीतोषण कटिबन्धीय क्षेत्रों में सामान्यतः किस प्रकार की वर्षा होती है? 
→→→ चक्रवातीय 
• पवन विमुख ढालों की अपेक्षा पवनाभिमुख ढालों पर दृष्टि अधिक होती है, यह किस वर्षा की विशेषता है? 
→→→ पर्वतकृत
• किस पुस्तक के लेखक पाणिनी हैं? 
→→→ अष्टाध्यायी 
• ‘बाबरननामा’ मूल रूप से लिखा गया है– 
→→→ तुर्की में 
• ‘कथासरित्सागर’ के लेखक हैं? 
→→→ सोमदेव 
• प्रसिद्ध ग्रन्थ ‘लीलावती’ प्राचीन भारत के किस विषय में सम्बन्धित है? 
→→→ गणित 
• ‘विक्रमांकदेवचरित’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? 
→→→ विल्हण
http://www.brilliantacademyoflearning.com/ssc-coaching-in-delhi.html

Comments

Popular posts from this blog

# हत्या से संबंधित अनेक शब्दों के एक शब्द (One Word Substitution )#

Which is the best coaching Institute and how to prepare for General Competitions like SSC,Bank & Railway ?

How to prepare and which coaching Institute to join for NDA ?