# Indian Parliament - Important Facts#

भारतीय संसद : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
● लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है— लोकसभा सदस्य ● लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष कौन नियुक्त करता है— राष्ट्रपति ● लोकसभा अध्यक्ष अपना त्याग पत्र किसे देता है— लोकसभा उपाध्यक्ष को ● निर्णायक मत देने का अधिकार किसको है— लोकसभा अध्यक्ष को ● लोकसभा का सचिवालय किससे नियंत्रित होता है— लोकसभा अध्यक्ष ● भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे— जी. वी. मावलंकर ● भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है— लोकसभा अध्यक्ष ● लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में कौन प्रमाणित करता है— लोकसभा अध्यक्ष ● किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष होता है— नियम समिति ● लोकसभा महासचिव की नियुक्ति कौन करता है— लोकसभा स्पीकर ● कोई स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया— के. एस. हेगड़े ● लोकसभा का जनक किसे माना जाता है— जी. वी. मावलंकर ● लोकसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे— अनंतशयनम आपंगर ● किस लोकसभा अध्यक्ष का कार्यकाल सबसे लंबा रहा— बलराम जाखड़ ● लोकसभा के अध्यक्ष या उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में लोकसभा की अध्यक्षता कौन करता है— लोकसभा का वरिष्ठतम् सदस्य ● राष्ट्रमंडल अध्यक्षों के सम्मेलन का पदेन महासचिव कौन होता है— लोकसभा महासचिव ● भारत के लोकसभा अध्यक्ष किस देश के हाऊस ऑफ कॉमंस के अध्यक्ष की तरह होते हैं— इंग्लैंड के ● लोकसभा का सचिवालय किसके प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण का कार्य करता है— लोकसभा अध्यक्ष ● भारत की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष कौन हैं— मीरा कुमार
भारत के प्रधान मंत्री व मंत्रिपरिषद् : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
● भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति
● योजना अयोग का अध्यक्ष कौन होता है— प्रधानमंत्री
http://www.brilliantacademyoflearning.com/ssc-coaching-in-delhi.html …

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

# हत्या से संबंधित अनेक शब्दों के एक शब्द (One Word Substitution )#

Which is the best coaching Institute and how to prepare for General Competitions like SSC,Bank & Railway ?

How to prepare and which coaching Institute to join for NDA ?