# Hindi for Competitive Exams #

**हिन्दी कहावतें तथा लोकोक्तियाँ (IDIOMS & PHRASES)
1. ऊधों का लेना न माधो का देना – लटपट से अलग रहना
2. आधा तीतर आधा बटेर – बेमेल स्थिति
3. आग लगाकर जमालो दूर खड़ी – झगड़ा लगाकर अलग हो जाना
4. सारी रामायण सुन गये, सीता किसकी जाये (जोरू) – सारी बात सुन जाने पर साधारण सी बात का भी ज्ञान न होना
5. मन चंगा तो कठौती में गंगा – हृदय पवित्र तो सब कुछ ठीक
6. अशर्फी की लूट और कोयले पर छाप – मूल्यवान वस्तुओं को नष्ट करना और तुच्छ को सँजोना
7. कहाँ राजा भोज कहाँ भोजवा (गंगू) तेली – छोटे का बड़े के साथ मिलान करना
8. इतनी-सी जान, गज भर ही जबान – छोटा होना पर बढ़-बढ़कर बोलना
9. हंसा थे सो उड़ गये, कागा भये दीवान – नीच का सम्मान
10. भागते भूत की लँगोटी ही सही – जाते हुए माल में से जो मिल जाय वही बहुत है
11. अपना ढेंढर न देखे और दूसरे की फूली निहारे – अपना दोष न देखकर दूसरों का दोष देखना
12. गुरु गुड़ चेला चीनी – गुरु से शिष्य का ज्यादा काबिल हो जाना
13. हाथी चले बाजार, कुत्ता भूँके हजार – उचित कार्य करने में दूसरों की निन्दा की परवाह नहीं करनी चाहिए
14. आँख का अंधा नाम नयनसुख – गुण के विरुद्ध नाम
15. देशी मुर्गी, विलायती बोल – बेमेल काम करना
16. ईंट का जवाब पत्थर – दुष्ट के साथ दुष्टता करना
17. बन्दर क्या जाने अदरक का स्वाद – मूर्ख गुण की कद्र करना नहीं जानता
18. मँगनी के बैल के दाँत नहीं देखे जाते – मुफ्त मिली चीज पर तर्क व्यर्थ
19. आप भला तो जग भला – स्वयं अच्छे तो संसार अच्छा
20. चमड़ी जाय, पर दमड़ी न जाय – महा कंजूस
21. हाथ कांगन को आरसी क्या? – प्रत्यक्ष के लिए प्रमाण क्या
22. एक तो करेला आप तीता दूजे नीम चढ़ा – बुरे का और बुरे से संग होना
23. काला अक्षर भैंस बराबर – निरा अनपढ़
24. दमड़ी की हाँड़ी गयी, कुत्ते की जात पहचानी गयी – मामूली वस्तु में दूसरे की पहचान
25. हाथी के दाँत दिखाने के और, खाने के और – बोलना कुछ, करना कुछ
26. ओस चाटने से प्यास नहीं बूझती – अधिक कंजूसी से काम नहीं चलता
27. ऊँची दूकान फीका पकवान – बाहर ढकोसला भीतर कुछ नहीं
28. रस्सी जल गयी पर ऐंठन न गयी – बुरी हालत में पड़कर भी अभिमान न त्यागना
29. का बर्षा जब कृषि सुखाने – मौका बीत जाने पर कार्य करना व्यर्थ है
30. तेली का तेल जले और मशालची का सिर दुखे (धाती फाटे) – खर्च किसी का हो और बुरा किसी और को मालू हो
31. बूड़ा वंश कबीर का उपजा पूत कमाल – श्रेष्ठ वंश में बुरे का पैदा होना
32. लूट में चरखा नफा – मुफ्त में जो हाथ लगे, वही अच्छा
33. एक म्यान में दो तलवार – एक स्थान पर दो उग्र विचार वाले
34. ठठेरे-ठठेरे बदलौअल – चालाक को चालक से काम पड़ना
35. न देने के नौ बहाने – न देने के बहुत-से बहाने
36. मेढ़क को भी जुकाम – ओछे का इतराना
37. ऊँट किस करवट बैठता है – किसकी जीत होती है
38. काठ की हाँड़ी दूसरी बार नहीं चढ़ती – कपट का फल अच्छा नहीं होता
39. मियाँ की दौड़ मस्जिद तक – किसी के कार्यक्षेत्र या विचार शक्ति का सीमित होना
40. नाच न जाने आँगन टेढ़ा – खुद तो ज्ञान नहीं रखना और सामग्री या दूसरों को दोष देना
http://www.brilliantacademyoflearning.com/dsssb-coaching-in-delhi.html … … … … … … … … … …

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Which is the best coaching Institute and how to prepare for General Competitions like SSC,Bank & Railway ?

# हत्या से संबंधित अनेक शब्दों के एक शब्द (One Word Substitution )#

Details for upcoming exams - IMF,World Bank, CBI,IB,ED, RAW ,WTO,UNO,RBI ,Finance Commission, Planning Commission, NITI AYOG, Election Commission, National Parties, Supreme Court ,UPSC etc with recent updates