#Points of GK#

1. हमारे भोजन में कौन से तत्व उर्जा के मुख्य स्रोत होते है ? -- खनिज
• 2. पहला 'उपग्रह' सफल रूप से कब छोड़ा गया था ? -- 19 मार्च, 1973
• 3. इनमें से किस "विकिरण" के कारण कैंसर पैदा होता है ? -- अल्ट्रा-वॉयलट
• 4. कृत्रिम उपग्रह अपनी भू-स्थिरीय कक्षा की परिक्रमा में कितना समय लेता है? -- लगभग 24 घंटे
• 5. डा. कलाम जी का देहांत किस राज्य में हुआ ? -- मेघालय
• 6. कितने गृह प्रथ्वी की तुलना में सूर्य के निकट है ? -- दो
• 7. 'हाईड्रोजन बम्ब' किस सिद्वांत पर आधारित है ? -- नाभिकीय विखंडन
• 8. सौर उर्जा के सैल किसके बने होते है ? -- सोल्डर
• 9. "कोकरोच" (तिलचट्टे) के खून का रंग क्या होता है ? -- सफ़ेद
• 10. भाप चलित इंजन उर्जा को परिवर्तित करता है -- यांत्रिक उर्जा में
11. दन्तिवाड़ा बांध भारत के किस राज्य में स्थित है? --- गुजरात
• 12. चमेरा बांध किस नदी पर बना हुआ है? --- रावी नदी
• 13. चमेरा बांध भारत के किस राज्य में बना हुआ है? -- हिमाचल प्रदेश
• 14. भारत में सबसे लंबा बांध कौनसा है? --- टिहरी बांध (उत्तराखंड -- 260.5 m)
• 15. विश्व का सबसे लम्बा बांध कौन सा है? --- जिंगपिंग 1 बांध चीन (305 m
16. किस गृह को "सुबह का तारा" और "शाम का तारा" कहा जाता है -- शुक्र
• 17. किस तत्व को सामान्यत: फलों और उनके रस को सुरक्षित रखने में प्रयोग किया जाता है ? -- सोडियम बेन्जोएट
• 18. वायुदाब मापने वाला यंत्र है -- बैरोमीटर
• 19. गुप्त वंश की स्थापना किसने की? -- श्रीगुप्त
• 20. इनमें से कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ? -- लैक्टो मीटर
• 21. मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जाती है? -- राज्य के राज्यपाल के द्वारा
• 22. मौसम की भविष्यवाणी में इनमें से किसकी सहायता ली जाती है ? -- भू-स्थिरीय उपग्रह
• 23. संसार की सबसे लंबी नदी कौन सी है? -- नील
• 24. सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्र वाला भारतीय राज्य है ? -- उत्तर प्रदेश
• 25. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है ? -- दुरी की
• 26. वर्ष 2014 में सुमित्रा महाजन जो की लोकसभा स्पीकर भी रही है. उनका नाम लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पहली भारतीय महिला जो की एक लोकसभा सीट से तथा एक राजनैतिक दल के टिकट से लगातार आठ बार लोकसभा के लिए चुनी गई।
• 27. केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली भारत के किन राज्यों के बीच स्थित है? -- महाराष्ट्र व गुजरात के बीच
• 28. केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली की राजधानी का नाम क्या है? -- सिलवासा
• 29. दमन गंगा नदी कहाँ बहती है? -- दादर नगर हवेली
• 30. अंडमान निकोबार द्वीप समूह का सबसे ऊँचा स्थान कौन सा है? -- सैडल चोटी
http://www.brilliantacademyoflearning.com/ssc-coaching-in-delhi.html

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

# हत्या से संबंधित अनेक शब्दों के एक शब्द (One Word Substitution )#

Which is the best coaching Institute and how to prepare for General Competitions like SSC,Bank & Railway ?

How to prepare and which coaching Institute to join for NDA ?